महेशपुर (पाकुड़): सीओ संजय कुमार सिंहा ने बीते कल देर रात पुलिस बल के साथ ओवरलोड के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बोल्डर लदे 11 हाईवा को जब्त कर लिया। जब्त सभी हाईवा को थाना परिसर में रखा गया है। इस संबंध में सीओ ने बताया कि बीते रात महेशपुर- शहरग्राम मुख्य सड़क के देवपुर एवं जियापानी गांव के पास ओवरलोड के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दोनों वाहन संख्या डब्लूबी 37बी- 9685, डब्लूबी 59बी- 4972, जेएच 04डी- 0464, डब्लूबी 45- 7497, डब्लूबी45- 7687, डब्लूबी45- 6997, डब्लूबी 45- 7387, डब्लूबी 45- 7697, डब्लूबी57सी- 3272, डब्लूबी 59बी- 5532, डब्लूबी45- 5894 को रोका गया। सभी वाहन में माइनिंग चालान पाया गया। परंतु किसी भी वहां में वजन स्लिप नहीं था। सभी वाहन में निर्धारित मात्रा से ओवरलोड बोल्डर पाया गया। सीओ ने बताया कि संबंधित जब्त हाईवा के मामले को लेकर जिला खनन विभाग को जुर्माना के लिए लिखा गया है। खनन विभाग के द्वारा आवश्यक जुर्माना लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अवैध पत्थर ओवरलोड 11 डंफर किया जब्त
RELATED ARTICLES
