धनबाद/मनोज कुमार सिंह
निरसा : प्रतिबंधित लॉटरी विक्रेता व छपाईकर्ता के निरसा के भलजोड़िया स्थित आनंद साव के आवास पर धनबाद एसओजी टीम व निरसा पुलिस के संयुक्त टीम ने छापेमारी कि है। छापेमारी रविवार देर शाम की गई। जब उसके आवास में दर्जनों युवक प्रतिबंधित लॉटरी की छपाई को सप्लाई करने के तैयारी में थे।
गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन के आदेश पर एसओजी टीम और निरसा पुलिस के संयुक्त रूप से आनंद साव के आवास पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कारोबारियों में भगदड़ मच गई। पुलिस को कई बोरा प्रतिबंधित लॉटरी हाथ लगा और नगद कैश। पुलिस ने इस दौरान आधा दर्जन युवक भी पुलिस हिरासत में है। पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि इसके सरगना में अन्य दर्जनों लोग हैं जो प्रतिबंधित लॉटरी को छपाई कर झारखंड, बंगाल और बिहार के गया, नवादा, कोडरमा, पटना,धनबाद, निरसा, बराकर, बाकुरा, पुरलिया,दुर्गापुर, बरवा,कलियासोल चिरकुंडा , कुमारधुबी, मैथन, पंचेत, गल्फरबाड़ी अन्य जगहों पर सप्लाई करता है।
प्रतिबंधित जाली लॉटरी की छपाई व बिक्री कर आनंद साव करोड़ों की संपत्ति का बेताज बादशाह बन गया है। आपको बताते चले आनंद साव के आवास पर पूर्व में भी निरसा पुलिस ने छापेमारी की थी। जहां से भारी मात्रा में कई बोरा प्रतिबंधित लॉटरी बरामद किया गया था। जिसके बाद भी आनंद साव इस काम को अंजाम देने लगा और निरसा सहित सभी चौक चौराहों पर बिना डर के खुलेआम प्रतिबंधित लॉटरी की बिक्री होने लगी। हालांकि यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी सफलता है चुकि आनंद साव के तार जिले के कई जगहों से जुड़ा है जहां प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार छपाई व बिक्री होता है। वहीं रविवार के रात्रि 9:00 बजे आनंद साव खुलेआम बाजार में बैठकर कर रहे थे निरसा बाजार के सीसीटी कमरे में फोटो देखा जा सकता हैं।
