सिंदरी : शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय को गुप्त सूचना मिली कि झरिया थाना अंतर्गत नई दुनिया शिव मंदिर के पास सुनसान जगह पर कुछ अपराधकर्मी मोटरसाईकिल चोरी एवं छिनतई करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। अपराधियो की गिरफ्तारी एवं छापामारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद राउत सिंदरी अनुमंडल के नेतृत्व मे एक छापामारी दल का गठन किया गया, गठित छापामारी दल द्वारा नई दुनिया शिव मंदिर के पास छापामारी कर एक शातिर अपराधकर्मी सोनु कुमार उर्फ सोनु वर्मा उर्फ ललकेशिया उर्फ बॉक्सर, पिता- रघु सोनार उर्फ रघु वर्मा, पता- बेलगडिया, थाना बलियापुर, जिला- धनबाद को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य अपराधकर्मी भागने में सफल रहे पकडे गए अपराधकर्मी के पास से ७.६५ एमएम का पिस्टल एवं तीन जिन्दा गोली बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम – सोनु कुमार उर्फ सोनु वर्मा उर्फ ललकेशिया उर्फ बॉक्सर, पिता- रघु सोनार उर्फ रघु वर्मा, जप्त सामान का विवरण पता – बेलगड़िया, थाना बलियापुर, जिला- धनबाद।गिरफ्तार आरोपियों के पास से १ पिस्टल ७.६५ एमएम।जिन्दा गोली ०३ अदद,रेडमी कंपनी का एक एंड्रोयड मोबाईल प्राप्त हुआ।
छापामारी दल मे शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी पु.नि. शशि रंजन कुमार, सह थाना प्रभारी झरिया थाना, पु.अ.नि. सूरज कुमार यादव झरिया थाना,पु.अ.नि. सौरभ कुमार, झरिया थाना,स.अ.नि. दुबराज कुमार, झरिया थाना,स.अ.नि. अजय किण्डो, झरिया थाना एवं सशस्त्र बल झरिया थाना
