मिहिजाम थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 13 में बीते कल रामु खटाल के प्रेम पांडे नामक युवक को तड़के सुबह अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद आसपास के लोगों के साथ परिजनों ने पश्चिम बंगाल के जी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और लास को पोस्टमार्टम के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल एस डी अस्पताल भेज दिया।
आज मृतक प्रेम पांडे का शव मिहिजाम लाया गया। जहां परिजन और शहर वासीयों ने थाना क्षेत्र के हिल रोड मोड़ पर लास को रखकर एन एच419 सड़क जाम कर दिया और हत्यारों को फांसी की माँग कर रहे हैं। मौके पर जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, बीङीओ प्रवीण चौधरी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
भीड़ को सड़क से हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर लगभग तीन घंटे के बाद जाम को हटाया गया साथ ही मृतक के परिजनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस मामले को लेकर एस डी पी ओ ने बताया कि इस हत्या कांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बांकी बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
