पाकुड़ : एसपी प्रभात कुमार ने साइकिल से अवैध कोयला ले जा रहे लोगो से वसूली करने वाले मुफस्सिल थाना के एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। वही आरोपी जवान पर विभागीय कार्यवाही का आदेश भी दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना क्षेत्र के कालिदासपुर गांव के समीप आरक्षी इम्तियाज आलम एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर अवैध रूप से साइकिल से कोयला का परिवहन करने वालो से वसूली कर रहा था। मामले की शिकायत एसपी तक पहुँची इसके बाद इसकी जांच करने को लेकर थाना प्रभारी संजीव झा को दिया। जांच के क्रम में वसूली का आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध पैसे की उगाही करने के आरोप में इम्तियाज आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया है। इसके पूर्व भी कोयला चोरो से अवैध वसूली के मामले में पुलिस अधिकारी व जवानों पर पाकुड़ एसपी ने कार्रवाई की है।
एसपी ने अवैध वसूली करनेवाले सिपाही को किया निलंबित, विभगीय कार्रवाई का दिया आदेश
RELATED ARTICLES
