Tuesday, November 11, 2025
Homeआज तक का खबरगिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गया से कोलकाता जा रही बस से...

गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गया से कोलकाता जा रही बस से 1.09 करोड़ बरामद

धनबाद: चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देशभर में चुनाव आयोग का मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी जारी है। इसी क्रम में गिरिडीह पुलिस ने गया से कोलकाता जा रही महारानी बस से 1.09 करोड़ बरामद किये हैं।

जानकारी के अनुसार, एसपी दीपक शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि गया से कोलकाता जाने वाली महारानी बस में कुछ लोग काफी मात्रा में कैश लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने बगोदर के औरा में बस की जांच की। इस दौरान पुलिस वे तीन व्यक्तियों को पकड़ा। जिनमें से दो व्यक्ति के पास से करीब 67 लाख और एक व्यक्ति के पास करीब 42.5 लाख रुपया यानी कुल 1.09 करोड़ बरामद किये. तीनों व्यक्तियों बरामद पैसे के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

पुलिस मामले की कर रही जांच एसपी ने कहा कि पैसे कहां से उठायी गयी थी और कहां ले जाने की तैयारी थी व इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, सभी की जांच चल रही है। आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दी जायेगी। कहा कि चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है और 50 हजार से अधिक रकम नगद ले जाने पर प्रतिबंध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments