इचाक : इको सेंसेटिव जोन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल बुधवार को हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल से आवास पर मिले मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया बताया कि इको जोन लागू होने से 218 गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं जिसमें लगभग 117 गांव हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है एवं 101 गांव कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सांसद प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि इस समस्या से हम अवगत हैं एवं विधानसभा में भी बात उठाने की कोशिश की मैं मुख्यमंत्री से समस्या के समाधान हेतु मिलकर बात करूंगा। प्रतिनिधि मंडल में संघर्ष समिति के संरक्षक राजेश गुप्ता, पदमा जिला परिषद सदस्य बसंत नारायण मेहता, पूर्व उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता, सचिव राजेश मेहता, प्रसादी मेहता, जय मेहता, दिनेश मेहता संजय मेहता के साथ संघर्ष समिति के कई लोग शामिल थे।
जय प्रकाश भाई पटेल को मिले इको सेंसेटिव जोन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल
RELATED ARTICLES
