साहिबगंज : उधवा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने नये बीडीओ विशाल पांडे को गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान झामुमो उधवा प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष तमरूद्धीन शेख के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीडीओ विशाल पांडे को गुलदस्ता भेंट किया। वहीं बीडीओ ने कहा कि आप लोगों को किसी प्रकार की समस्या हो तो बतायें ,समस्या का समाधान करने की कोशिश करूंगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाएं जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। मौके पर सकल हेंब्रम,सरफराज उर्फ पिंटू, मोहम्मद शेख,मित्ताउल शेख सहित अन्य मौजूद थे।
झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया बीडीओ को गुलदस्ता भेंट
RELATED ARTICLES

