निरसा से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
निरसा- पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी मैथन बॉर्डर के रास्ते मांगुर मछली का तस्करी हमने का नाम नहीं ले रहा है । इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन को मिली गुप्त सूचना पर शुक्रवार की देर रात एसओजी टीम ने थाई मांगूर मछली लदी तीन वाहनों को जप्त कर मैथन पुलिस के हवाले कर दिया। इसके साथ चालक व सह चालक सहित कुल दस लोगों को हीरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हीरासत में लिए गए लोगों ने बताया की थाई मांगूर मछली जो की प्रतिबंधित है उसे पश्चिम बंगाल से लोड कर यूपी लेकर जा रहा था। तभी मैथन ओपी के समीप तीनों वाहनों को पकड़ लिया गया। तीनों जप्त वाहन राजकुमार मंडल, रोशन वर्णवाल एवं चंदन यादव का है। इधर मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन द्वारा मछली को जांच के लिए रांची भेजा जा रहा है। कहा की जांचोपरान्त अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। वाहनों को जप्त करने के दौरान एसओजी टीम के साथ मैथन पुलिस मौजूद थी।
