Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand : स्कॉलरशिप के लिए अब तक नहीं किया है आवेदन तो...

Jharkhand : स्कॉलरशिप के लिए अब तक नहीं किया है आवेदन तो जल्दी करें, झारखंड सरकार का ई-कल्याण पोर्टल आज शाम तक खुला रहेगा

रांची : अगर आप स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन आपनें अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि झारखंड सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आज शाम तक पोर्टल खुला रखने का निर्णय लिया है. ऐसे में राज्य एवं झारखंड राज्य के बाहर ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकृत शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी के लिए बड़ा मौका है.

15 अप्रैल तक ये छात्र छात्राएं कर सकेंगे आवेदन

राज्य तथा झारखंड राज्य के बाहर की वैसी संस्थाएं, जिनमें पोस्ट मैट्रिक के लिए एससी/एसटी/बीसी के विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है तथा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है. वैसी संस्थाओं के लिए 15 अप्रैल 2024 तक अंतिम रूप से तिथि विस्तारित की गयी है. जिला एवं राज्य स्तर पर 20 अप्रैल तक इनका पंजीकरण अंतिम रूप से कर लिया जायेगा.

झारखंड छात्र मोर्चा ने मंत्री के प्रति जताया आभार

15 अप्रैल 2024 तक आवेदित शैक्षणिक संस्थानों को औपबंधिक रूप से मान्यता देते हुए इनके विद्यार्थी 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. इस संबंध में आदिवासी कल्याण आयुक्त ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. इधर झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के अध्यक्ष अमन तिवारी ने कहा है कि छात्रहित में तिथि बढ़ाने के लिए मोर्चा ने कल्याण मंत्री दीपक बिरूआ से मिल कर आग्रह किया था. छात्र हित में तिथि बढ़ाये जाने पर गुरुवार को जेसीएम अध्यक्ष के नेतृत्व में असद फेराज टिंकू, अमन ठाकुर, मनीष राणा, अल्ताफ राजा, अंकित गुप्ता आदि ने मंत्री से मिल कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments