लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा कुंजबोना पीडब्ल्यूडी सड़क लबदाघाटी में शुक्रवार को बाइक दुर्घटना में एक बच्ची सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनो को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव निवासी निरंजन मड़ैया 28 ,विलाश मड़ैया 60 एवं एंजल कुमारी 8 मोटरसाइकिल में सवार होकर गोड्डा से अपने घर आ रहा था। लबदाघाटी के पास उतरते समय अचानक मोटरसाइकिल का ब्रेक फैल हो गया। जिससे चालक मोटरसाइकिल का संतुलन खो दिया। जिससे मोटरसाकिल सहित तीनो लोग लगभग पचास फिट खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को उठाने का प्रयास किया जा रहा था। वही डॉ. आनंद कुमार ने बताया दुर्घटना में विलास मड़ैया का केहुनी टूट कर निकल गया है जबकि निरंजन मड़ैया का भी एक दो जगह टूट गया है। बच्ची को हल्की चोट आई है। तीनो का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया हैं।
बाइक दुर्घटना में बच्ची सहित तीन घायल
RELATED ARTICLES
