इचाक प्रखंड के मध्य विद्यालय कुरहा में 169 छात्र-छात्राओं के बीच किट का वितरण किया गया वितरण कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया संगीता देवी पंचायत समिति सदस्य केदार मेहता उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं के बीच किट का वितरण किया मुखिया संगीता देवी ने कहा सरकार के द्वारा किट उपलब्ध कराना बच्चों के हित में है इससे बच्चे का पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी पंचायत समिति सदस्य केदार मेहता ने कहा की बच्चों को किट उपलब्ध कराना सरकार का बहुत अच्छा प्रयास है इससे बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे किट में वर्ग पहले एवं दूसरे के लिए दो पेन दो पेंसिल दो रबर दो कटर वर्ग तीसरा से पांचवा के लिए एक कस्टमर बॉक्स तीन पेन तीन पेंसिल तीन रबर तीन कटर एवं वर्क छठ से आठवां के लिए एक इंस्ट्रूमेंट बॉक्स 5 पेन 5 पेंसिल 5 रबर एवं पांच मटर का वितरण किया गया मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश प्रसाद मेहता संजू जी का फूलमती मेहता शिक्षक प्रदीप कुमार पांडे कैलाश मेहता विनोद कुमार निशा कुमारी अहिल्या कुमारी शामिल थे
मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने बच्चों के बीच की का वितरण किया
RELATED ARTICLES

