देवघर संवाददाता संजय यादव
देवघर उपयुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार देवघर जिला अंतर्गत सुचारू यातायात, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरों जिले के अंतर्गत मुख्य-मुख्य चौक-चौराहों व भीड़भाड़ वाले के अलावा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों में शामिल कर हाई सिक्योरिटी कैमरा का अधिष्ठापन कराया जा रहा.
वहीं लोकसभा आम चुनाव, 2024 के अलावा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और बाइक एवं छोटे-बड़े वाहनों से लूटपाट, छिनतई जैसे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए अन्तर्राजीय व अंतरजिला के वाहनों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से निगरानी की जाएगी। ज्ञात हो कि वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विधि व्यवस्था की समस्या एवं जानमाल की क्षति के अलावा आपराधिक घटनाओं को रोकने एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने उदेश्य से डीसी विशाल सागर के निर्देशानुसार यह कदम उठाया गया है। साथ ही सभी कैमरों को जिओ फाइबर के माध्यम से जोड़ा जा रहा है एवं समाहरणालय परिसर अवस्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम में इसका सर्वर रूम रहेगा।
जहां डिस्पले स्क्रीन के माध्यम से प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों के माध्यम से निगरानी की जाएगी, ताकि कोई भी संवेदनशील गतिविधि नजर आती है तो अविलम्ब उसपर कार्रवाई किया जा सकें साथ ही डीसी विशाल सागर के द्वारा पूर्व में गठित समिति द्वारा जिले के प्रवेश बिन्दु के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों को चिन्हित करने हेतु वाहनों विशेषकर मालवाहकों, ट्रेक्टर, बोरिंग वाहन के अनियंत्रित ढंग से परिचालन एवं शहर मे बढ़ रही अपराध से जुड़ी घटनाओं आदि पर नियंत्रण रखने से जुड़े आवश्यकताओं को लेकर स्थल निरीक्षणोंपरान्त सीसीटीवी इन्क्लूडिंग नम्बर प्लेट रीडिंग कैमरा संस्थापन हेतु कुल 11 स्थलों को चिन्हित किया गया है, ताकि ऐसी स्थिति में वाहनों की उचित पहचान की आवश्यकता को ध्यान में रखकर दुसरे राज्य से आने वाले वाहनों के साथ स्थानीय वाहनों एवं असमाजिक तत्वों पर सतत निगरानी हेतु जिले के मुख्य प्रवेश बिन्दु के साथ-साथ मुख्य चौक चौराहों पर सिविटीवी का संस्थापन किया जा रहा है। साथ ही इन सभी चिन्हित जगहों पर एजेंसी के माध्यम से ऑप्टिकल फाइबर लगाने का कार्य पूर्ण कर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया जा रहा है। इसके अलावा दो दिन के पश्चात इन सभी चिन्हित जगहों पर सीसीटीवी कैमरा का संचालन शुरू हो जाएगा।
