पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक भाई ने अपने ही चचरे भाई की गोली मारने के बाद गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. मृतक का नाम मनोज है. घटना मंगलवार की रात 10:40 बजे के करीब की है.
जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व मृतक मनोज चौधरी ने अपने चचेरे भाई के साथ गाली गलौज की थी. जिसके बाद प्रतिशोध आकर घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक पर पहले से ही कई आपराधिक मामले थाने में दर्ज हैं.
