धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद: होली पर्व को लेकर आमजनों की तैयारी जोरों पर है,वहीँ पुलिस प्रशासन भी होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर कमर कसकर तैयार दिख रही है। धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक सिटी, डीएसपी, सभी थाना के थाना प्रभारी, सीसीआर Dysp के नेतृत्व में धनबाद थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान एसएसपी धनबाद, सिटी एसपी,धनबाद थानेदार के साथ स्थानीय थाना बल सहित आइआरबी बल भी शामिल रहे। फ्लैग मार्च के साथ साथ स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों से यह भी चर्चा की गई कि इलाके में किसी भी शर्त में शांति व्यवस्था कायम रहे। वहीँ एसएसपी ने कहा कि प्रशासन की तैनाती सभी तरह से सभी चिन्हित स्थानों पर की गई है। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि होली पर्व के दौरान प्रशासन की पैनी नजर हुड़दंगियों पर रहेगी। आमजनों से यह अपील करते हुए कहा कि भाईचारे के साथ सभी का सम्मान करते हुए होली मनाएं।
