बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भीम आर्मी कमिटी के द्वारा विधानसभा स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन गैड़ा में किया गया।जिसमे बरकट्ठा,चलकुशा व जयनगर के भीम आर्मी के कमिटी लोग शिरकत किये।जिसका आगाज मुख्यातिथि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने विधिवत पुजा अर्चना कर किये।इस होली मिलन समारोह के अवसर पर बिजली विभाग के पहल से लगाया गया ट्रांसफार्मर का भी उद्घाटन गौतम कुमार ने फीता काट कर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम कुमार ने कहा कि मैं हज़ारीबाग जिला समेत बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से लगातार सेवा दे रहा हूँ।इन 15 वर्षों में दर्जनों आंदोलन के माध्यम पब्लिक को फायदा देते आ रहा हूँ।आपलोग का प्यार और आभार कभी मुझे थकने व झुकने नही देता।मुझे सौभाग्य है कि आप अपने परिवार जैसे मुझे प्यार व सम्मान दिया।मैं इसका जीवन भर त्रीणि रहूंगा।होली मिलन समारोह में जयनगर प्रखंड के मनोज सोनी के टीम ने होली के गीत ,ताल नाल व हारमोनियम के साथ देर रात्रि तक शमा बांधते नजर आए ।कार्यक्रम में राजकुमार पासवान,युवा समाजसेवी रंजीत यादव ,बाल्मीकि पासवान,अशोक पासवान,शुरेश प्रसाद यादव,छोटेलाल राम,किशोर प्रसाद,मनोज पासवान,मंटु कुमार,बलि सिंह,हर्ष कुमार समेत हज़ारो भीम आर्मी के कमिटी मौजुद थे।
गैड़ा में भीम आर्मी का विधानसभा स्तरीय होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
RELATED ARTICLES
