दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
दारु प्रखंड के दारु पत्रकार संघ ने मेडकुरी नदी के पास होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया। इस समारोह मे प्रखंड के पत्रकारों ने शिरकत की जिसमे अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी गयी। इस समारोह मे स्वादिस्ट ब्यंजन के साथ पत्रकार संगीत की धुन मे जमकर थिरकते नज़र आये। पत्रकार संघ के अध्यक्ष बसंत नारायण ने राणा ने पत्रकार संघ से जुड़े सभी पत्रकारों के साथ साथ प्रखंड वासियों को होली की बधाई दी। सचिव महेश साव ने प्रखंड वासियों से होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की व किसी भी तरह के भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया मे पोस्ट नही करने की अपील किया। इस समारोह मे देवनारायण कुमार,राजन सिन्हा, सुमन सिन्हा, रौशन सिन्हा, पप्पू ठाकुर, बजरंग सहाय, दिनेश कुमार,सुनील कुमार ,भैया अखिलेश कुमार, भैया सुमित सिन्हा, धीरज पुरी,रंजीत कुमार, दयाल राम, राहुल सिंह, अजय यादव, अनिल यादव, अप्पू यादव आदि मौजूद थे।
