इचाक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इचाक खंड द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन प्रखंड के ऐतिहासिक छोटा अखाड़ा के निकट स्थित शिशु विद्या मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सह जिला बौद्धिक प्रमुख संदीप जी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चित्र पर पुष्प और गुलाल अर्पित कर किया गया। तत्पशचात सभी स्वयं सेवकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की बधाई दी। मौके पर पहुंचे जिला संघ चालक श्रद्धानंद जी ने सभी स्वयं सेवकों को होली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा होली सामाजिक समरसता का पैगाम देता है। आपसी द्वेष और अहंकार को होलिका की अग्नि में आहुति देकर एक दूसरे को गले लगाकर खुशियां बांटना सनातन संस्कृति की परंपरा रही है। कार्यक्रम के दौरान कीर्तन मंडली ने फगुआ गीत गाकर सभी को खूब झुमाया। इस दौरान लोगों ने पकवान का भी लुत्फ उठाया। मौके पर प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख कुणाल जी, विभाग प्रचारक आशुतोष जी, अधिवक्ता परिषद् प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष जी, सह जिला धर्म जागरण प्रमुख ब्रह्मदेव जी, जिला सांसद प्रतिनिधि सुनिल कुमार मेहता, हरिहर मेहता, खंड कार्यवाह रंजित जी, रामावतार जी, पूर्व मुखिया सुनिल कुमार मेहता, विनोद जी, केदार जी, मण्डल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, अशोक मेहता, विनोद सोनी, डॉ. प्रमोद कुमार, अभिषेक सोनी, चंदन शर्मा, नीरज वैद्य, सोहनलाल मेहता, जितेंद्र कुमार समेत सैकड़ों स्वयंसेवक मौजुद थे।
आरएसएस ने मनाया होली मिलन समारोह
RELATED ARTICLES
