Sunday, October 26, 2025
Homeआज तक का खबरमहावीर स्थान में होली मिलन समारोह का आयोजन

महावीर स्थान में होली मिलन समारोह का आयोजन

इचाक: प्रखंड के मंगुरा स्थित महावीर स्थान में होली मिलन समारोह का आयोजन भाजपा जिला सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सार्वजनिक दुर्गा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नागेश्वर मेहता और संचालन सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता ने किया। समारोह में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले लगाया और होली की अग्रिम बधाई दी। इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायक अजय पाठक, पूर्व उप मुखिया बंशी मेहता, पंडित रवि शंकर, सीताराम कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा समेत कीर्तन मंडली के कई दिग्गजों ने फगुआ गीत गाकर लोगों को खूब झुमाया। इस दौरान लोगों ने धुसका, बर्रा, मालपुवा समेत झारखंडी व्यंजनों के भी लुत्फ उठाए। मौके पर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने लोगों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली खुशियों का त्योहार है। हमें अपने अंदर के क्रोध और अहंकार को जलाकर एकता और भाईचारे के नए रंग में रंगने की जरूरत है। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुमन कुमार पप्पू, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केपी ओझा, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, हरिहर मेहता, सुनिल पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, मुखिया संघ के ज़िला अध्यक्ष रंजित कुमार मेहता, अंजू यादव, यूवा नेता गौतम कुमार, रमेश हेंब्रम, रामलखन मेहता, राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के भुनेश्वर मेहता, मुखलाल मेहता, सुनिल तलवार, बीपीएम चंद्रधारी मेहता, रामजय मेहता, परमेश्वर साव, बलराम कुमार, संजय साव, लप्पू गुप्ता, महेश कुमार मेहता, पूर्व मुखिया इंद्रदेव मेहता, अनिल मेहता, बलराम राणा, सुबोध कुमार समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments