Sunday, October 26, 2025
Homeआज तक का खबरमतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

देवघर संवाददाता संजय यादव 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव, 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देवघर जिलान्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इसी कड़ी में शनिवार को केकेएन स्टेडियम में रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में काफी संख्या में आईसीडीएस की टीम व जेएसएलपीएस की दीदियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही मतदाता जागरूकता से जुड़ी कई आकर्षक रंगोली बनाने के अलावा रंगोली में हीे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता स्लोगन लिखे गये थे, ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा सके।

इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान सभी को स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी गयी। साथ हीं आईसीडीएस की टीम व जेएसएलपीएस की दीदियों को यह सुझाव दिया गया कि वे अपने परिवार के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी एक जून को अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। साथ हीं कार्यक्रम के दौरान सभी को सी-विजिल व वोटर हेल्पलाईन एप की विस्तृत जानकारी के साथ इसके उपयोग और इससे होने वाले फायदे की जानकारी दी गयी। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम- सरसा क्लस्टर, देवघर प्रखंड, (जेएसएलपीएस), द्वितीय स्थान- आईसीडीएस, मोहनपुर, देवीपुर, तृतीय स्थान- देवघर शहरी (जेएसएलपीएस) की टीम को उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार व जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments