धनबाद मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला भवन के सीएमपीडीआई भवन में शुक्रवार-शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा में तैनात CISF जवानों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया। जिसके बाद दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित BCCL मुख्यालय कोयला भवन के सीएमपीडीआई बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार-शनिवार की देर रात करीब 1 बजे आग की भीषण लपटें देखी गई। जो भवन के तीसरी मंजिल पर क्षेत्रीय निदेशक सचिवालय कार्यालय में बताई गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। एक के बाद एक अग्निशमन विभाग और BCCL की 8 दमकल गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत और कर्मियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। इस आगजनी में कितने का नुकसान हुआ है, इसका आंकलन खबर लिखे जाने तक नहीं हुआ है।
