Friday, October 31, 2025
Homeआज तक का खबरDhanbad News : धनबाद में काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग, दो...

Dhanbad News : धनबाद में काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग, दो करोड़ की संपत्ति जलकर खाक

धनबादः जिला के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाईअड्डा मयुर बिहार कॉलोनी स्थित निजी काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई. इस आग में 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

काजू पैकेजिंग कंपनी में आग लगने की जानकारी पड़ोसियों ने समय रहते अग्निशमन विभाग को फोन कर इसकी सूचना दे दी थी. मौके पर पहुंचे दो दमकल की गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर समय रहते काबू पा लिया. आग की घटना के समय फैक्ट्री बंद थी. पड़ोसियों की नजर आग पर पड़ी, जिसके बाद दमकल को इसकी सूचना दी गयी. ये फैक्ट्री विजय वशिष्ट नामक व्यक्ति की है. आग लगने की सूचना पाकर फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद फैक्ट्री का गेट खोला गया और आग को बुझाया गया.

इस घटना को लेकर बरवाअड्डा बाजार समिति सदस्य विकास कंधवे ने आशंका जताते हुए कहा कि काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. वहीं मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारी ने कहा कि आग लगने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू ही जल्द पा लिया गया. लेकिन ये आग कैसे लगी इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है. वहीं फैक्ट्री के मालिक विकास वशिष्ट ने कहा कि शाम को फैक्ट्री बंद करके वे अपने घर चले गये थे. आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन पर दी. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. फैक्ट्री मालिक ने भी आशंका जताई है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में पैकेजिंग के लिए रखे हुए करीब दो करोड़ के काजू थे, वो सभी इस आग में स्वाहा हो गये, इससे उन्हें काफी नुक्सान हुआ है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments