जितेंद्र दास
पाकुड़ : झालसा रांची के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में पीएलवी प्रशिक्षण सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित की गई।उक्त कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दीन शेख, व संजीव कुमार मंडल एवम् लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक गंगा राम टुडू एवम् अजफर हुसैन विश्वास द्वारा जिले में सभी तैनात पीएलवी के कार्य की समीक्षा की।
डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दीन शेख एवम् संजीव कुमार मंडल ने नालसा एवम् झालसा के सभी योजनाओं समेत संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही कानून सबंधित कई बिंदु पर प्रकाश डालते हुए कई अहम जानकारी दी। वही लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक गंगा राम टुडू एवम् अजफर हुसैन विश्वास ने आज के इस कार्यक्रम में पीएलवी को कानून से संबंधित कई एक्ट के बारे में मूलभूत जानकारी दी । मौके पर पीएलवी कमला राय गांगुली, पिंकी मंडल, ज्योति कुमारी, चंदन रविदास, मैनुल शेख, याकूब अली, चंद्र शेखर घोष, अजारूल शेख, खुदु राजवंशी, मोकमाउल शेख एवम् उत्पल मंडल उपस्थित रहे।
