पलामू में तीन अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दरअसल जिले के पड़वा इलाके में स्थित ग्रामीण बैंक में 6 लाख रुपये की लूट हुई. ये घटना शुक्रवार सुबह 10:20 बजे की है. सभी अपराधी ग्राहक के तौर पर बैंक पहुंचे थे.
ग्रामीण बैंक से 6 लाख रुपये की लूट
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सभी अपराधी शुक्रवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर ग्राहक के रूप में पहुंचे इसके बाद सीधे बैंक अधिकारियों के चैंबर में जाककर उनके सर पर पिस्तौल तान दिया. इसके बाद सभी को बाथरूम में बंद कर दिया और कैश काउंटर पर मौजूद 6 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी अपराधी बैंक खुलने के थोड़ी देर बाद अंदर घुसे. जबकि बाहर तीन अन्य साथी उनका इंतजार करने लगे. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है
