Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरयात्रीगण कृपया ध्यान दें! टाटा-इतवारी समेत 10 ट्रेन रद्द, वंदे भारत और...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टाटा-इतवारी समेत 10 ट्रेन रद्द, वंदे भारत और इस्पात एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट, जानें क्यों

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन में 7 फरवरी 2024 को विकास कार्यों के लिए पावर ब्लॉक लगाया जाएगा। इससे टाटा चक्रधरपुर राउरकेला रेल मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसके चलते, दक्षिणपुरी रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी है। साथ ही, वंदे भारत एक्सप्रेस और इस्पात एक्सप्रेस को राउरकेला के बीच शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इस संबंध में चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने अधिसूचना जारी की है।

7 फरवरी को रद्द होने वाली ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 18109/18110 टाटा -इतवारी-टाटा एक्सप्रेस रद्द
  • 08167/08168 झाड़सूगोड़ा-राउलकेला-झाड़सूगोड़ा MEMU एक्सप्रेस रद्द
  • 18175/18176 हटिया – झाड़सूगोड़ा-हटिया MEMU एक्सप्रेस रद्द
  • ट्रेन संख्या 08163/08164 चक्रधरपुर-राउलकेला-चक्रधरपुर MEMU एक्सप्रेस रद्द
  • ट्रेन संख्या 08121/08122 वीरमित्रपुर-बरसुवन-वीरमित्रपुर स्पेशल भी रद्द

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेन

सात फरवरी को पुरी से चलनेवाली ट्रेन संख्या 20836 पुरी-राउलकेला वंदेभारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपनी यात्रा झाड़सूगोड़ा में समाप्त करेगी। झाड़सूगोड़ा से यही ट्रेन संख्या 20835 राउलकेला-पुरी एक्सप्रेस वंदेभारत एक्सप्रेस वापस लौट जाएगी। वहीं 7 फरवरी को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर में समाप्त हो जाएगी। चक्रधरपुर से हावड़ा के लिए पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी। 7 फरवरी को कांटाबाजी से चलने वाली ट्रेन संख्या 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, अपनी यात्रा झारसुगुड़ा में समाप्त करेगी। यह ट्रेन 7 फरवरी को झारसुगुड़ा से टिटलागढ़ तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments