झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तत्कालीन प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से सोमवार को ईडी ने देर शाम तक पूछताछ की। ईडी ने 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन व इस मामले में ईडी के गवाह को प्रभावित करने से जुड़े केस में पिंटू से पूछताछ की।
पिंटू दिन के11 बजे रांची जोनल ऑफिस पहुंचे थे। ईडी के अधिकारियों ने 3 जनवरी को छापेमारी के दौरान मोबाइल से मिले डाटा व अचल संपत्तियों की रिश्तेदारों के नाम पर खरीद के बारे में पूछताछ की।
डीएसपी से आज पूछताछ
साहिबगंज के पूर्व एसडीपीओ व वर्तमान में हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा से ईडी मंगलवार को पूछताछ करेगी। ईडी ने अवैध खनन के केस में पूर्व में भी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ की थी। उनकी संपत्ति का पूरा विवरण भी लिया था।
ईडी के गवाह विजय हांसदा के द्वारा धुर्वा थाने में दर्ज केस का अनुसंधान भी अब हटिया डीएसपी के पद पर रहते हुए प्रमोद मिश्रा को दिया गया है।
