Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरवायु सेना अमृतसर में पदस्थापित जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वायु सेना अमृतसर में पदस्थापित जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हिरणपुर (पाकुड़) थाना क्षेत्र के रेंजर कार्यालय निकट जबरदाहा निवासी विश्वानाथ साहा के पुत्र राहुल कुमार आनन्द (26) ने सोमवार सुबह निर्माण हो रहे अपने नए मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी सूचना मिलने साथ एसआई अनिल कुमार सिंह , एएसआई रविन्द्र कुमार मौके पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन किया व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया। युवक वर्ष 2018 में आईएएफ में योगदान किया था। जो अमृतसर (पंजाब) में भारतीय वायु सेना स्थित मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में पदस्थापित था। वह अपनी चचेरी बहन की शादी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवक घर आया हुआ था। जो अपने पुराने आवास के समीप जमीन खरीदकर नया मकान भी बना रहा था। सुबह युवक अपने पुराने मकान से सुबह चार बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। इसके कुछ देर बाद नया बन रहे मकान के एक कमरे में युवक को फांसी से झूलते हुए मृत पाया गया। मृतक के पिता ने बताया कि सुबह मेरे एक मात्र पुत्र मॉर्निंग वॉक को निकला था। इसके बाद पता चला कि पुत्र ने फांसी लगा लिया है। इसकी कारण का कोई पता नही चल पाया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है , आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना को लेकर परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments