Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरबीजीआर कोल कंपनी द्वारा लगा निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर, 400 से अधिक...

बीजीआर कोल कंपनी द्वारा लगा निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर, 400 से अधिक मरीजों ने कराया मुफ्त इलाज,लिया दवा

पाकुड़: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजकीयकृत उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा परिसर में बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा कोल कंपनी के द्वारा सीएसआर के तहत निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भव्य मेगा चिकित्सा शिविर में लोगों के बैठने के लिए काफी बड़ी पंडाल का निर्माण कराया गया था।लोग शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए पहुंचे। शिविर का उद्घाटन उपस्थित कोल कंपनी के पदाधिकारी एवं चिकित्सकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर किया गया। शिविर में मरीजों के लिए स्टॉल में स्त्री रोग, हृदय रोग, फिजिशियन आदि अनुभवी विशेषज्ञ का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा था। साथ ही स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी।इस मौके पर लगभग 400 मरीजों का मुफ्त इलाज कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। कैम्प में कई डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

फ्री मेगा मेडिकल कैंप में पाकुड़ के जेनरल फिजिशियन डॉ अनिल कुमार के अलावे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मैनक चटर्जी, स्त्री रोग के लिए डॉ कुणाल सिंह, गैस्ट्रो अब्रानील गुहा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी भगत, सर्जन डॉ बिंदु भूषण, दंत डॉ कमलेश कुमार समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे। जहां डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर उनका मुफ्त इलाज किया। प्रचार-प्रसार की कमी के बावजूद लगभग 400 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। इलाज के उपरांत मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की गईं। हलांकि, हेल्थ कैंप में आंख के डॉक्टर नहीं रहने से कई मरीज वापस लौट गए। वहीं। इस मौके पर पीसीएमपीएल के वाइस प्रेसिडेंट गुर्रम वेंकट नारायण, बीजीआर के वाइस प्रेसिडेंट चंद्रशेखर, प्रोजेक्ट मैनेजर पीभी शिवचंद्रा, शिवा रेड्डी, पीआरओ संजय बेसरा, डब्ल्यूबीपीडीसीएल के टीएस मांझी, देवाशीष बुहीन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments