हिरणपुर (पाकुड़) थाना क्षेत्र के सुराईडीह मौजा अंतर्गत बन्द पड़े पत्थर खदान निकट रविवार अपरान्ह को पुलिस ने एक अधेड़ महिला की शव बरामद कर अपने कब्जे में लिया। शव की पहचान नही हो पाया है। इस मौजा में स्थित पत्थर खदान काफी वर्ष पुराना है , जो अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने खदान निकट खाई में एक महिला की शव देखने पर तुरन्त पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाने साथ एसआई आर एस भट्ट पुलिसबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। वही शव को लेकर स्थानीय लोगो से भी जानकारी ली गई , पर किसी ने भी नही पहचान पाया। बहरहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है।
अज्ञात महिला की शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES
