Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरधनबाद जिला में लगातार हो रही मोटरसाइकिल की चोरी को देखते, अनुमंडल...

धनबाद जिला में लगातार हो रही मोटरसाइकिल की चोरी को देखते, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला प्रेस वार्ता की

मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट

निरसा: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला ने निरसा थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के द्वारा धनबाद जिला में लगातार हो रही मोटरसाइकिल की चोरी को देखते हुए SIT TEAM का गठन किया गया है। जिसमें निरसा अनुमंडल से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला, गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, निरसा थाना प्रभारी मनजीत कुमार, गलफारबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार शामिल है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ स्थित फौजी ढाबा के पास से SIT टीम द्वारा एक अभियुक्त मोहित कुमार रजक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

वहीं अनुसंधान के क्रम में मोहित कुमार रजक की निशानदेही पर SIT टीम द्वारा गोविंदपुर थाना अंतर्गत वनकाली,रामनगर के कृष्ण यादव उर्फ मयंक उम्र 22 वर्ष पिता जगदीश गोप उर्फ जगदीश यादव के घर से एक फर्जी नंबर लगा BR21S 1522 हीरो पैशन प्रो 13S बरामद किया गया साथ ही गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुमारडीह से एक पियाज्जो एप हरा पीला रंग का टेंपो मनसा राम महतो उम्र 50 वर्ष के घर के सामने से बरामद किया गया है। साथ ही अभियुक्त मोहित कुमार रजत से पूछताछ के क्रम में उसने पुलिस टीम को बताया कि निरसा और गोविंदपुर क्षेत्र में उसके द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल पहले भी बेची गई है। वही पुलिस द्वारा जप्ती में बिना नंबर का हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल इंजन नंबर HA10ENCHH47256 तथा चेचिस नंबरMBLHA10AWCHH3465 मिला है दूसरा हीरो पैशन प्रो13S इंजन नंबरJA06EUJHE04557 तथा चेचिस नंबर MBLJAR148JHE03785 है। इसके साथ साथ चोरी में इस्तेमाल किया जाने वाला पल्सर NS 125 मोटरसाइकिल जप्त की गई है जिसका चेचिस नंबर MD2D72BX4NCH49380 तथा इंजन नंबर JEXCMH45850 है। चौथा एक OPPO मोबाइल जिसका IMEI NO: 866030057871717 तथा IMEI NO: 866030057871709 है और पांचवा एक हरा पीला टेंपो जिसका चेचिस नंबर MBX0000ZFSH94056 इंजन नंबर R4H2527574 है।

वही इस कांड के उद्वेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मणिक बाखला के साथ-साथ रविकांत प्रसाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोविंदपुर, मनजीत कुमार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी निरसा एवं टीम और नीतीश कुमार गलफरबाड़ी ओ पी प्रभारी एवं उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments