Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरDeoghar Road Accident : देवघर में सड़क हादसा, युवक की मौत से...

Deoghar Road Accident : देवघर में सड़क हादसा, युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने ट्रक फूंका, ढाई घंटे जाम रही सड़क

देवघर/जसीडीह: झारखंड के दे‍वघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ पर कोठिया-शंकरी मोड़ के समीप शनिवार की सुबह तेज गति से जा रहे गिट्टी लदे ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. इससे साइकिल सवार जसीडीह थाना क्षेत्र के पदनबेरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार यादव (19 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गिट्टी लदे ट्रक (बीआर-08जी/3082) का पीछा किया. इस क्रम में कोठिया टॉल टैक्स बैरियर के पास ट्रक खड़ा कर चालक वहां से फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. घटना में ट्रक का अगला हिस्सा जल गया. घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची व आग को बुझायी. दूसरी ओर जसीडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवि ठाकुर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व जांच-पड़ताल करने के बाद सड़क पर से वाहनों के जाम को हटाने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रहा. इसके बाद शव का पंचनामा कर जसीडीह थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

कैसे हुई घटना
मृतक मिथिलेश के पिता राजेश यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह को मिथिलेश अपने घर से साइकिल से शंकरी स्थित पीडीएस दुकान राशन लेने जा रहा था. इसी क्रम में सामने से तेज व लापरवाही से आ रहे ट्रक चालक ने धक्का मार दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मिथिलेश देवघर कॉलेज में इंटर का छात्र था. घटना से आक्रोशित परिजनों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर देवघर सीओ अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व लोगों को समझा-बुझाकर तत्काल पोस्टमार्टम कराने की बात कही. इस दौरान ग्रामीण सरजू प्रसाद व नरेश यादव ने कहा कि मृतक के पिता कृषक मजदूर हैं. घर की माली हालत काफी खराब है. मिथिलेश घर का बड़ा लड़का था व पढ़ाई कर रहा था, जो परिवार का सहारा बनता. इस घटना से परिवार टूट गया है. इसके बाद अंचलाधिकारी ने तत्काल दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की.

गुमटी में धक्का मार कर भाग रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार ट्रक कुरैवा मोड़ के समीप स्थित एक गुमटी में धक्का मार कर भाग रहा था. इसी क्रम में शंकरी के समीप सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया तथा भागने का प्रयास किया. इसके बाद कुछ दूरी पर स्थित टॉल टैक्स के पास वाहन खड़ा कर चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण ट्रक के पास जुटे व उसमें आग लगा दी. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवि ठाकुर, एसआइ राजेश झा, मुकेश तिवारी, अमरनाथ मांझी, कौशल किशोर सिंह, राजेंद्र सिंकु सहित अन्य पुलिसकर्मी ने घटनास्थल तथा आग से जले ट्रक वाले स्थल पर पहुंच कर छानबीन की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments