Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरचेतना विकास के द्बारा बाल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न, बाल...

चेतना विकास के द्बारा बाल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न, बाल विवाह,बाल श्रम,और बाल अपराध पर रोक पर किया गया समीक्षा

देवघर संवाददाता संजय यादव 

देवघर में चेतना विकास संस्था के द्वारा स्थानीय रामराज आश्रम में बाल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे कई विभागीय पदाधिकारी, एनजीओ प्रतिनिधि,पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारम्भ चेतना विकास संस्था के निर्देशिका रानी कुमारी ,सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल संरक्षण पर समीक्षा की गई।जिसके तहत बाल विवाह,बाल श्रम और बाल उत्पीडन जैसी कुरीतियां और अपराध पर रोक लगाने की दिशा पर चर्चा हुई।साथ ही गांव के अन्तिम व्यक्ति को इसके प्रति जागरूक करने का सभी ने संकल्प लिया।कार्यशाला में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आई किशोरियों ने बच्चों एवं किशोरों के विकास के लिए शिक्षा का महत्व, स्कुल एवं समुदाय में बच्चों के अनुकूल माहौल की महत्ता एवं समुदाय स्तर पर चुनौतियों को कम करने के लिए माता-पिता एवं समुदाय की भुमिका पर अपनी बात रखी।

कार्यशाला में ICRW की राज्य समन्यविका नसरीन जमाल ने जेंडर व हिंसा एवं शिक्षा एवं बाल संरक्षण के संबंध में राज्य व जिले की स्थिति पर सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यशाला के विचारणीय मुद्दे – बाल-संरक्षण व मिशन वात्सल्य के अंतर्गत समुदाय आधारित बाल संरक्षण प्रथाओं, सीखों, चुनौतियों के बीच सभी की सहभागिता एवं बाल-संरक्षण नीतियों पर अखबारों की नजर थी। वही कार्यक्रम के दौरान मौजुद देवघर के जिला समाज कल्याण अधिकारी रूणु मिश्रा ने आश्वस्त किया की बाल विवाह,बाल श्रम और बाल उत्पीडन जैसी कुरीतियां और अपराध की शिकायत मिलती है तो वो तुरंत कानूनी करवाई करेंगी।

वही चेतना विकास की निर्देशिका रानी कुमारी ने कहा की चेतना विकास बाल संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयासरत है।साथ ही इस दिशा में उनके संस्था के द्बारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवघर जिला समाज कल्याण अधिकारी रुनू मिश्रा, जिला बाल संरक्षण इकाई से आशुतोष , सुषमा , जिला बाल कल्याण समिति से कौशल कुमार, देवेंद्र पांडे, पंचायती राज संस्थान से बिंदु मंडल, मुकेश दास, मरियम टुड्डू, योगेंद्र नाथ सेन, शिक्षण संस्थान से आभा मंडल, विभिन्न एन.जी.ओ. से सुशांत पाठक, शीतांशु जी, पशुपति कुमार, मधु कुमारी, कालेश्वर मंडल, प्राणु सिंह, राजेश मिश्रा, खाद्य निगम से अनुराग एवं देवघर जिला मीडिया हाउस से रंजीत कुमार ,प्रो रामनंदन सिंह,आदि पत्रकार बंधु उपस्थित थे। कार्यशाला के अंत में सभी किशोरियों को प्रमाण-पत्र देकर उनका हौसला वर्धन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चेतना विकास परिवार के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments