इचाक: हजारीबाग के रांची – पटना मुख्य मार्ग एनएच- 33, ओरिया स्थित श्री आदिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स सी एट टायर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया। प्रतिष्ठान का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह व भाजपा नेता भैया अभिमन्यु के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। हजारीबाग में विनीत टायर्स ग्रुप के द्वारा यह दूसरी प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया है। बताते चले की सी एट टायर की हर एक प्रकार की सेवाएं यहां उपलब्ध कराई गई है। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने बताया कि हजारीबाग के लिए गर्व की बात है कि अब अच्छी टायर की कंपनियां हजारीबाग पहुंच रही है और यहां के लोगों को अब गुणवत्ता के उत्पाद ग्राहकों को मिल सकेगी। श्री आदिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स के संचालक ने बताया कि आधुनिकता के दौर में ग्राहकों की सेवा एवं संतुष्टि को देखते हुए एनएच के नजदीक प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया है । ताकि कोई ग्राहक को सेवा लेने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। आगे उन्होंने बताया कि टायर की सर्विसिंग एवं अन्य प्रकार की आधुनिक सेवा प्रतिष्ठान के माध्यम से ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी।
सी एट टायर डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर का उद्घाटन… क्षेत्र वासियों के लिए गर्व की बात गुणवत्तापूर्ण उत्पाद ग्राहकों को मिलेगी- मुन्ना सिंह
RELATED ARTICLES
