धनबाद : बिहार के बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर धनबाद में छापेमारी चल रही है. संभवत: छापेमारी की कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने की है. शनिवार (16 मार्च) को सुबह-सुबह बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची. यहां झरिया में पुंज सिंह के आवास पर ईडी की टीम पहुंची है. इसके अलावा बिहार के आरा के कोइलवर में भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. मामला बिहार के बालू कारोबार से जुड़ा है.
झरिया के हेतलीबांध और धैया के कासा क्रिस्टा में पड़े छापे
पुंज सिंह धनबाद के बड़े बालू कारोबारी हैं. ईडी की टीम ने झरिया के हेतलीबांध में मौजूद उनके घर पर छापेमारी की है, तो धैया स्थित आवास कासा क्रिस्टा में भी ईडी की टीम पहुंची है. हालांकि, जब ईडी की टीम यहां पहुंची, तो आवास में कोई मौजूद नहीं था. पंडित जब पूजा करने पहुंचे, तो उनको भी दरवाजा बंद मिला.
ED ने पुंज सिंह के आवास के बाहर तैनात किए CRPF के जवान
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम की छापेमारी के बाद से ही धनबाद जिले के धैया स्थित पुंज सिंह के आवास के आसपास भारी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम को तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. किसी को न घर के अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है, न ही किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति दी जा रही है.
बिहार में कई साल से बालू का कारोबार कर रहे थे पुंज सिंह
बताया जा रहा है कि बिहार में पिछले कई सालों से पुंज सिंह बालू का कारोबार कर रहे थे. इसी मामले में राजस्व के मामले में हुई गड़बड़ी के केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है.
सुबह 6:30 बजे ही पुंज सिंह के घर पहुंच गई थी ईडी की टीम
ईडी की 12 सदस्यीय टीम सुबह 6:30 बजे ही पुंज सिंह के ठिकानों पर पहुंच गई थी. उसका घर बंद है. ईडी की टीम किसी के बाहर आने का इंतजार कर रही है. पुंज सिंह के सफाईकर्मी को बार-बार कॉल किया जा रहा है, लेकिन फोन करने के बाद भी वह नहीं पहुंचा है. ईडी की टीम का कहना है कि अगर कोई नहीं आता है, तो घर को सील कर दिया जाएगा.
ईडी की टीम के साथ पहुंचे हैं दो बैंककर्मी भी
टीम का यह भी कहना है कि अगर कोई विटनेस आ जाता है, तो पुंज सिंह के घर का ताला तोड़ा भी जा सकता है. ईडी की टीम के साथ दो बैंककर्मी भी पहुंचे हैं.
