हिरणपुर( पाकुड़ ) थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी स्थित एक क्रेशर में गुरुवार की सुबह बाइक सवार हथियार बंद चार अपराधियों ने बंदूक के भय दिखाकर लगभग 2 लाख की लूटपाट कर सभी अपराधी मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलते एसडीपीओ दयानंद आजाद,हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर आवश्यक छानबीन कर क्रेशर के कर्मियों से पूछताछ की ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 4 बजे दो बाइक में सवार चार अपराधी क्रेशर प्लांट पहुँचकर कार्यालय में मौजूद क्रेशर के मुंसी को बंदूक का भय दिखाकर अलमारी में रखे लगभग 2 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इस सम्बंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अपराधियों की धर पकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है।
बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक के भय दिखाकर क्रेशर प्लांट से लुटे दो लाख
RELATED ARTICLES
