रांची : झारखंड में चंपई सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई है। इस दौरान चंपई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा 30 प्रस्ताव पर मुहर लगी है।
झारखंड सरकार ने राज्य कर्मियों के लिए होली से बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
इस फैसले से हजारों राज्य कर्मियों को लाभ होगा। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में पंचायत सचिवों को प्रोत्साहन के रूप में 2500 रुपये देने पर मुहर लगाई गई है।
