राजकुमार भगत
पाकुड़ : आल इंडिया तृणमूल काँग्रेस पार्टी के पाकुड़ जिला अध्यक्ष -सह-झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 आसराफुल शेख के नेतृत्व में पाकुड़ जिले के सभी प्रखण्ड व जिला कमीटि के सभी पदाधिकारीयों की पाकुड़ में आवश्यक बैठक की गई । बैठक में राजमहल लोक सभा क्षेत्र से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रिमो-सह-मुख्यमंत्री ममता दीदी पश्चिम बंगाल के 42 सीटों पर अपने बलबूते उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की है। 2024 के आम चुनाव में पश्चिम बंगाल से कांग्रेस,सीपीआईएम एवं भाजपा आदि पार्टीयों का सफाया हो जाएगा ।झारखंड प्रदेश में राजमहल लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार देने की बातें तय हो गई है । युवा लीडर अभिषेक बैनर्जी बहुत ही जल्द घोषणा करेंगे।बैठक में
आब्दुल करीम जिला सचिव, ईकबाल अंसारी प्रखण्ड अध्यक्ष हिरणपुर, मो0 नाजिर हुसैन जिला मीडिया प्रभारी, साईमन मूर्मू महेशपुर विधान सभा, राजेन्द्र कुमार मडै़या प्रखण्ड अध्यक्ष महेशपुर , इसमाईल अंसारी ,प्रखण्ड अध्यक्ष पाकुडि़या ,मो0 आनिकूल इसलाम जिला उपाध्याक्ष , सागीर अंसारी,प्रखण्ड अध्यक्ष लिट्टीपाडा़ , सनाउल अंसारी ,प्रखण्ड सचिव लिट्टीपाडा़ विश्वनाथ पाण्डा प्रखण्ड उपाध्यक्ष लिट्टीपाडा़ उपस्थित रहे।
