इचाक गोस्वामी कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष उमेश गिरी ,हज़ारीबाग जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र गिरी व जिला महासचिव राजकुमार गिरी व रविवार को इचाक के फुरुका ,जमुआरी देवकूली समेत कई गाँवों का दौरा किया फुरुका गांव मे बैठक भी की उन्होंने जाति संगठन की मजबूती पर चर्चा की उन्होंने कहा की 17 मार्च को इचाक व दारु मे बैठक फुरुका गांव की पूर्व मे रखी गई है इचाक व दारु प्रखंड मे गोस्वामी कमेटी का विस्तार किया जायेगा बैठक मे इचाक व दारु के सभी सम्मानित गिरी समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है मौके पर राजेंद्र गिरी ,प्रदीप गिरी, केदार गिरी ,राम गिरी, सीताराम गिरी समेट अन्य शामिल थे
गोस्वामी जाति का प्रखंड स्तरीय कमेटी का विस्तार 17को
RELATED ARTICLES
