Sunday, December 14, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand Crime News : चाकू से साड़ी फाड़ मुंह में ठूसा, फिर...

Jharkhand Crime News : चाकू से साड़ी फाड़ मुंह में ठूसा, फिर महिला से 20 लाख की लूट; सोते रहे घरवाले

रांची के रातू आस्थापुरम में सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी प्रमोद पांडेय की पत्नी माधुरी देवी को बंधक बनाकर चार नकाबपोश अपराधियों ने रिवॉल्वर और चाकू के बल पर 20 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लूट लिए। घटना शनिवार रात की है। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने घर के सभी दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया था, ताकि कोई निकल नहीं सके।

डेढ़ घंटे तक लूटपाट के दौरान अपराधियों ने माधुरी देवी के साथ मारपीट भी की और चाकू से साड़ी फाड़कर मुंह बंद कर दिया, ताकि वह शोर नहीं मचाये। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने किसी को भनक तक नहीं लगने दी, जबकि बगल के कमरे में ही पति और बेटा-बहू सोये थे। अपराधियों ने माधुरी देवी से कहा कि तुम्हारे बेटे को मार दिए हैं जल्द आलमीरा की चाबी दो अन्यथा तुमको भी मार देंगे। माधुरी देवी ने डर से चाबी दे दी। इसी बीच बेटा रोशन पांडेय की नींद खुल गई उसने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, परंतु दरवाजा बाहर से बंद मिला। इसके बाद उसने बालकनी से पिता को आवाज लगाई कि घर में चोर घुसे हैं। जब तक सभी बाहर निकलते अपराधी भाग निकले। मामले में पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि प्रमोद पांडेय पिपरवार में सीसीएल कंपनी से जुलाई महीने में सेवानिवृत्त हुए थे।

घर का काम कर रहे ठेकेदार पर शक जाहिर किया

प्रमोद पांडेय ने शक जाहिर करते हुए बताया कि हुरहुरी के आफताब को घर बनाने की ठेकेदारी दी गई थी। घर का सभी काम वह स्वयं करा रहा था। बालकनी का दरवाजा अंदर से बंद नहीं होता था जिसकी जानकारी आफताब को थी।

प्रमोद कई बार दरवाजा की सिटकनी ठीक करने के लिए कहा था, परंतु वह दो दिन में हो जाएगा कहकर टालता रहता था। प्रमोद के अनुसार जिस तरह से मेरे घर में चोरी हुई है कोई जानकार ही यह कर सकता है। पत्नी ने चोर को पहचान लिया है वह घर में काम करनेवाला ही है।

ठेकेदार के जीजा ने पीड़ित को धमकाया

प्रमोद पांडेय ने बताया कि ठेकेदार के जीजा ने फोन पर धमकी दी है कि मेरा साला को कैसे उठवा लिया? किसी को छोड़ेंगे नहीं अभी तुम्हारे घर में और चोरी होगी। पुलिस धमकी देनेवाले की तलाश रही है।

आसपास के लोग पुलिस के खिलाफ आक्रोशित

आस्थापुरम के लोगों ने कहा कि मुहल्ले में इतनी चोरी हो रही है एक का भी खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। इस बीच रातू पुलिस घर में काम कर रहे पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं दो लोगों को पुलिस मौके पर लाई थी जिसे ग्रामीण उन्हें सौंपने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि इन लोगों का हाथ-पैर तोड़ देंगे तभी चोरी रुकेगी।

21 फरवरी को घर का हुआ था गृहप्रवेश

प्रमोद पांडेय के घर का गृहप्रवेश 21 फरवरी को हुआ था। गृहप्रवेश के 20 दिन के अंदर घर में चोरी हो गई। घर में अभी भी काम चल रहा है। घर का काम चलने के कारण सभी सामान बिखरे पड़े थे। बहू की शादी का जेवरात एक बैग में था जिसे लेकर अपराधी फरार हो गए। मकान मालिक ने कहा कि जिस तरह से बैग निकालने के लिए चाबी मांगी उससे साफ लग रहा था कि चोरों को पता था कि जेवरात बैग में ही है। उन्होंने बताया कि बेटा रोशन पांडेय धनबाद आईएसएम में जॉब करता है जो शनिवार की शाम घर आया था।

लूटपाट के बाद अपराधियों ने बगल के बंद घर में भी की चोरी

अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान संत सिंह के बंद घर में घुस गए। बंद घर में भी अपराधियों ने अलमीरा तोड़कर चोरी की, परंतु चोरों के हाथ कितनी संपत्ति हाथ लगी इसका पता नहीं चल पाया है। आस्थापुरम के लोगों को सुबह पता चला कि अपराधियों ने बंद घर में भी चोरी की। बंद घर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में चार अपराधियों को साढ़े तीन बजे निकलते साफ देखा जा रहा है। संत सिंह परिवार के साथ चतरा के इटखोरी में एक शादी समारोह में शामिल होने गए हैं। उन्हें चोरी की घटना की जानकारी दे दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments