Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरबारबिंदिया पुल का नारियल फोड़कर सांसद एवं विधायक ने किया शिलान्यास कार्य...

बारबिंदिया पुल का नारियल फोड़कर सांसद एवं विधायक ने किया शिलान्यास कार्य का स्वागत

निरसा/मनोज कुमार सिंह

निरसा-निरसा के बारबिंदिया पुल का रविवार को जामताड़ा के वीरगाँव स्थित नदी घाट पर मुख्यमंत्री चम्पायीं सोरेन ने लगभग 263 करोड़ की लागत से बनने वाले जामताड़ा-बारबिंदिया पुल का शिलान्यास किया वहीँ दूसरी ओर निरसा के बारबिंदिया स्थित नदी घाट पर धनबाद सांसद P. N. सिंह एवं निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने नारियल फोड़कर शिलान्यास कार्य का स्वागत किया। उसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम सभा में तब्दील हो गयी इस दौरान धनबाद सांसद एवं निरसा विधायक झामुमो सरकार एवं मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर जमकर बरसते नजर आए सांसद P. N. सिंह एवं निरसा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री चम्पायीं सोरेन ने धनबाद जिला कि जनता का अपमान करने का काम किया है। नियमनुसार मुख्यमंत्री चंपायी सोरेन को बारबिंदिया घाट पर आकर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करना चाहिए था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया उन्होंने जामताड़ा स्थित वीरगांव नदी घाट पहुंचकर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। ऐसा करके मुख्यमंत्री ने धनबाद जिला कि जनता का अपमान करने का काम किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments