Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरदेसी कट्टा दिखाकर 38 हजार की लूट के मामले में पुलिस ने...

देसी कट्टा दिखाकर 38 हजार की लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

जितेन्द्र दास

पाकुड़ जिले के अमड़ापाडा में बीते शनिवार को ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा पंचायत के अमड़ाटोला निवासी शंकर भगत के किराना दुकान से देसी कट्टा दिखाकर 38 हजार की लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उपरोक्त मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने आज रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि बीते शनिवार सुबह 9:00 बजे शंकर भगत के किराना दुकान से ₹38000 की लूट की घटना को अंजाम दे रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है बाकी दो आरोपी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठन कर छापेमारी की गई जिसमें गांव के पास एक आदमी को पकड़ कर रखा गया था उसे अपने हिरासत में लिया और आवश्यक पूछताछ भी किया घटना से संबंधित आवश्यक जानकारी और गिरफ्तार व्यक्ति एमेली मरांडी लिट्टीपाड़ा क्षेत्र के जीतपुर का निवासी बताया जा रहा है और इस तरह के अपराध में भी कई घटना को अंजाम दिया है।

एमेली मरांडी का पूर्व में इतिहास दे रहा है। उसने अपने बयान में स्वीकार है कि हम और मेरे साथी लेटबाड़ी निवासी सुरेश साह और तोड़ाई निवासी ठाकुर टुडू मिलकर इस तरह का घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बताया कि बाकी दो भागे हुए आपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है जल्द ही बाकी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments