Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरविष्णुगढ़ में बीपीएल सीजन -,डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का थाना प्रभारी ने...

विष्णुगढ़ में बीपीएल सीजन -,डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का थाना प्रभारी ने किया शुभारंभ 

विष्णुगढ़/जीवन सोनी :- विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय के पल्स टू उच्च विद्यालय में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह के द्वारा डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मैच का आगाज एम्बिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। मैदान में सबसे पहले धरमपुर और बगोदर की टीमें उत्तरी इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ लेकिन अंत में बगोदर की टीम विजय हुई। उसके बाद टूर्नामेंट में खेलने उतरी बनासो और बंदखारो की टीम जिसमें बनासो की टीम विजय हुई । बताते चले की इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें धर्मपुर, बगोदर,बनासो,बंदखारो, नरकी भेलवारा, हजारीबाग, कोडरमा रामपुर, चिलगो, पेटरवार, सरिया विष्णुगढ़ ,चानो, इसरी आदी टीमों ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया। रात भर चले इस मुकाबले में पेटरवार ,बनासो, चिलगो और इसरी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची इन चारों टीमों के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ अंत में पेटरवार और बनासो की टीम फाइनल में जगह बनाई। यह फाइनल मैच अगले रविवार को खेला जाएगा। इस मैच को सफल बनाने में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, रंजीत रजक, अमरदीप कुमार वर्मा, सुनील कुमार प्रजापति,आशीष सिंह, ओम कुमार प्रजापति आदि का सहयोग रहा। मैच के दौरान मौके पर एम्बिशन पब्लिक स्कूल के संचालक विवेक कुमार, शेखर सुमन,अवधेश कुमार,आशीष कुमार,अनुप कसेरा, शुभम कुमार,राजू वर्मा,कुंदन कसेरा, गणेश राम,अभय कुमार वर्मा, गंगाधर महतो,संतोष कुमार, राहुल कुमार, मनोज वर्मा आदि काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments