जितेन्द्र दास
पाकुड : पुराना सदर अस्पताल स्थिति ब्लड बैंक परिसर में इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ मंटू टेकरीवाल, प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ,मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव झा , राजीबुल शेख उपस्थित हुए। फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं सचिव ने मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ,वस्त्र एवम् ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित पत्रकार राजेश पांडे, पिंटू कुमार, बलराम ठाकुर, जितेन्द्र दास, सुष्मीत तिवारी, पंकज कुमार भगत, जयदेव मंडल सहित दर्जनों पत्रकारों को इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा वस्त्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले कर्मी और एनजीओ संचालक को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू टेकरीवाल ने कहा कि इंसानियत फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है। रक्तदान मामले में इनका कार्य अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन काल में अवश्य रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान करने से शरीर में कोई हानि नहीं होती बल्कि शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ती है वही नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव झा ने भी रक्तदान को लेकर अपनी बातें रखी। इस सम्मान समारोह में फाउंडेशन के अध्यक्ष सद्दाम शेख सचिव बानिज शेख शेख, परवेज़, आसादुल, सानाउल, नुरुज्जामन, सालिम सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
