विष्णुगढ़/जीवन सोनी : विष्णुगढ़-बगोदर एन.एच-522, होटल अतिथि सत्कार के चंद कदमो आगे आज करीब 11: 00 बजे पूर्वाहन बोलेरो जे.एच.01ए एस-4972 अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ। दुर्घटना में चालक और एक बोलेरो सवार को सर और पैर में चोटें आई इनके अतिरिक्त लखन राणा पिता दिनेश्वर राणा,रामेश्वर राणा पिता सुखलाल राणा,अमित कुमार पासवान,पिता सुरेश पासवान सवार थे,जिन्हें चोट नही आई थी।
घटना के तुरंत बाद पुलिस को इसकी सूचना प्राप्त हुई,जिसके बाद मौके पर पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से विष्णुगढ़ सीएचसी भिजवाया, जहाँ घायल अशोक राणा उम्र 43 वर्ष,सीता राम उम्र 32 वर्ष का प्राथमिक उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया गया। बोलेरो में सवार संबंधियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी बोलेरो में सवार होकर जा रहे थे,इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा के द्वारा चकमा देने की वजह से बोलेरो अनियंत्रित होने की वजह से यह हादसा हुआ।हम सभी बड़कागांव से भीम राणा के पुत्र राकेश राणा के लग्न बंधी के लिए कतरास जा रहे थे।
