Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरछात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण तथा विभिन्न योजनाओं का माण्डू विधायक ने...

छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण तथा विभिन्न योजनाओं का माण्डू विधायक ने किया शिलान्यास

विष्णुगढ़/जीवन सोनी : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सचेतक सह माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल विष्णुगढ़ प्रखण्ड मुख्यालय में बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए लाभुकों के बीच आंगनबाड़ी किट,अबुआ आवास तथा वृद्ध महिला-पुरषो के बीच 25 पेंसन का वितरण किया गया।तत्पश्चात कल्याण विभाग के द्वारा मध्य विद्यालय विष्णुगढ़ के कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं के बीच 127 साइकिलो का वितरण भी इनके द्वारा की गई।

कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात विष्णुगढ़ के दो स्थानों जिसमे टेकलाल महतो डिग्री महाविद्यालय में डीएमएफटी मद 92,00,000 रुपये की लागत से छात्रावास की मरम्मती के कार्य का शिलान्यास किया गया तथा भेलवारा के ग्राम बिसुईया में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में किचेन सह स्टोर के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई।

इस मौके पर बातचीत के दौरान माण्डू विधायक ने कहा आम चुनाव होने जा रहे है,और आचारसंहिता जल्द लगने वाली है। विकास के कार्य मे बाधा ना हो इस वजह से निरन्तर शिलान्यास के कार्य किये जा रहे हैं।इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ अखिलेश कुमार,कोडरमा साँसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल,शीतल उषा किरण कंडीर,मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल,महादेव मंडल,गुरु प्रसाद साव,संतोष कुमार महतो,राजेश सोनी,जीवन सोनी,दीपक कुमार रजक,नीतीश कुमार बरनवाल, महेंद्र कुमार महतो,छोटी शर्मा,महाविद्यालय प्राचार्य रामचंद्र राम,सुरेश मंडल,सतीश पटेल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राओं के अलावे ग्रामीण शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments