Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरGiridih Crime News : गिरिडीह में बच्चों का झगड़ा छुड़ाने गई युवती...

Giridih Crime News : गिरिडीह में बच्चों का झगड़ा छुड़ाने गई युवती पर उस्तरा से हमला

गिरिडीह : बच्चों का झगड़ा छुड़ाने गई एक युवती पर उस्तरा से हमला कर दिया गया है. घायल युवती को सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. मामला गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र का है. बताया गया है कि न्यू चूड़ी मुहल्ला (कुरैशी मुहल्ला) में शनिवार (9 मार्च) को बच्चों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने गई एक युवती पर मुहल्ले के ही कुछ युवकों ने हमला कर दिया.

युवती को सदर अस्पताल पहुंचाया गया

लोगों ने युवती से जमकर मारपीट की. साथ ही उस पर उस्तरा से हमला कर दिया. युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल युवती को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है. अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा है. घायल युवती की पहचान न्यू चूड़ी मुहल्ला (कुरैशी मुहल्ला) निवासी अकबर अंसारी की 17 वर्षीय पुत्री रेशम परवीन के रूप में की गई है.

आपस में झगड़ रहे बच्चों का झगड़ा छुड़ाने गई थी रेशम परवीन

घटना की बाबत रेशम परवीन ने बताया कि शनिवार सुबह उसके घर के पास कुछ बच्चे आपस में ही झगड़ा कर रहे थे. इसी दौरान वह पानी लेकर घर जा रही थी. जैसे ही उसकी नजर बच्चों को झगड़ा करते बच्चों पर पड़ी, तो उसने बच्चों को झगड़ा करने से मना किया.

इन लोगों ने किया युवती पर हमला

इसी बीच, मुहल्ले के ही साबिर कुरैशी, गोविंद कुरैशी, चाहत कुरैशी, आदिल कुरैशी, रोहित कुरैशी व अन्य लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच, मौके पर मौजूद युवकों ने उसके ऊपर उस्तरा से भी वार कर दिया. इससे उसके हाथ और गर्दन में चोट आ गई.

रेशम को ले जाया गया सदर अस्पताल, जांच में जुटी पुलिस

आनन-फानन में परिजनों ने रेशम को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, इस पूरे मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को भी दे दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments