विष्णुगढ़/जीवन सोनी :- विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत के बंदखारो में 8 मार्च 2024 को नरकी आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल ने कहा महिला दिवस के सुअवसर पर तमाम माताओ एवं बहनों को मेरी ओर से बधाई।गाँव-समाज के मुश्किल हालात में जिस तरह से महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है,वह सराहनीय है। आज महिलाओ को पंचायत चुनाव में जिस प्रकार से भागीदारी मिली और पंचायत के विकास और उत्थान में अपनी महती भूमिका अदा कर रही है।
आज की ससक्त नारी शक्ति सिर्फ घर के कार्यो तक सीमित नही है,बल्कि आगे आकर समाज को मजबूत कर रही है।
जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाये आज स्वावलंबी बनी है।
इन सब के बावजूद आज भी कुछ लड़कियां शिक्षा से दूर है,जिन्हें शिक्षा से जोड़ना अतिआवश्यक है।
