देवघर संवाददाता संजय यादव
देवघर देवों का देव महादेव नगरी बाबा बैद्यनाथ धाम में आज शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ी वहीं पूजा अर्चना को लेकर बाबा मंदिर में काफी श्रद्धालुओं की भीड़ रही शिवरात्रि को जलार्पण करने को लेकर श्रद्धालु गुरुवार रात से ही कतार में लगने शुरू हो गए थे। जिससे काफी लंबी कतार लग गए। सुबह में बाबा मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालु जय शिव हर हर महादेव बम बम का नारा लगाते हुए जलार्पण के लिए आगे बढ़ते रहें। वहीं जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण करने को लेकर पूर्व से ही सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई थी।जिसके कारण कतारवध श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर गर्भ गिरी में प्रवेश कराया गया। शिव भक्त बाबा बैद्यनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना के उपरांत बाबा और पार्वती मंदिर के गुंबद पर मोर मुकुट एवं गठबंधन चढ़ाने मशगूल दिखे।
वही अपने भक्ति के शक्ति का प्रदर्शन करते हुए आरती करने प्रणाम के अलग-अलग मुद्राएं देखने को मिला। आज महाशिवरात्रि के दिन आम श्रद्धालु के साथ बाबा के विवाह में सम्मिलित होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आए हुए हैं जानकारी हो कि बाबा की बारात शाम 6 बजे बाबा का बारात देवघर के के के एन स्टेडियम से निकाला जाएगा। बाबा के बारात में देवी देवता के साथ – साथ दभूत पिचास हाथी घोड़ा भी सम्मिलित रहेंगे एवं बाबा का बारात में शामिल होकर रात्रि में बाबा का विवाह संपन्न कराएगें। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार शिव बारात में श्रद्धालु की संख्या काफी अधिक संख्या में भीड़ होगी वहीं श्रद्धालु शाम पांच बजे से ही बारात के रूट लाइन में बारात को देखने के लिए श्रद्धालु खड़े हो जाएंगे । वहीं जिला प्रशासन कड़ी मुस्तैदी के साथ सभी जगह पर तैनात रहेंगे। वहीं जिला प्रशासन पहले से ही इस शिव बारात को लेकर नजर बनाए रखे हुए हैं साथ ही चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही जिला प्रशासन भी इस बारात पर नजर बनाए रखे हुए हैं
