रांची : ईडी कोर्ट ने रांची के बड़गाई अंचल स्थित 8.46 एकड़ भूमि घोटाले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी है। इससे पूर्व हेमंत सोरेन को गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया।
पेशी के बाद अदालत में हेमंत सोरेन एवं निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की न्यायिक हिरासत की अवधि 21 मार्च तक बढ़ा दी। अगली पेशी 21 मार्च को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जाएगी।
हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले का आरोप
हेमंत सोरेन के ऊपर जमीन खरीद हेराफेरी का आरोप है। यह रांची के बड़गाईं अंचल में 8.50 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीदारी करने का मामला है। इस मामले में ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को कई बार समन भेजा गया था।
हेमंत सोरेन आठवीं बार समन भेजने पर वह पूछताछ में शामिल होने के लिए राजी हुए थे। वहीं, 31 जनवरी को नौवें समन पर उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
