इचाक प्रखंड के सुदूरवर्ति डाढा गांव स्थित महालेश्वर शिवमंदिर में महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर 24 घंटे का अखंड हरि गुरुवार को शुरू हुआ। सार्वजनिक स्तर पर आयोजित अनुष्ठान में शिव भक्त श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।गांव के पुजारी गंदौरी महतो ने जहां पूजन विधान के काम को पूरा किया वहीं पुरोहित अनिल पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधान का शुभारंभ कराया।ग्रामीणों के सहयोग से संचालित कीर्तन की शुरुआत हरे राम,
हरे कृष्ण कीर्तन धुन के बोल पर शुरू हुआ।जिसके बोल पर डाढा और दिग्घी बस्ती कीर्तन मंडली के महिला पुरुष कन्या भक्त श्रद्धालु,ढोलक, नाल,झाल और करताल के बोल पर दो दिनों तक झूमते रहेगें ।कीर्तन की पूर्णा हुती शुक्रवार दोपहर शिवरात्रि के दिन,हवन,भंडार,ब्राह्मण भोज व महाप्रसाद वितरण के साथ होगा कीर्तन को सफल बनाने में दुखी महतो,सीताराम मेहता,विशुन प्रजापति,प्रमोद मेहता,राजेंद्र कुशवाहा,कन्हैया गिरी,राम प्रसाद गिरी,विशेश्वर मेहता,सरयू महतो,थन्नू प्रजापति,पुरान महतो,निरंजन प्रजापति प्रयाग राणा,गणेश कुशवाहा,टुकन महतो के अलावा सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने सहयोग किया।
